बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक आनंद कुमार बैठा के स्थानांतरण उपरांत लालबाबू राउत स्टेशन अधीक्षक ने पद भार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि आनंद कुमार अपने कार्यकाल में बेतिया स्टेशन स्टेशन पर सुंदर कार्य किया। इसके लिए सभी कर्मियों ने उनको धन्यवाद देते हुए भावभीनी विदाई दिया। नवागत स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत को सभी कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया। स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने कहा कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता होगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए उनका प्रयास रहेगा। इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी अशोक यादव एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।