Tue. Jun 17th, 2025

श्रीकृष्णा जीव रक्षा केंद्र मोहलाई में बृहस्पतिवार सबेरे करीब 8 बजे गौशाला परिसर को हरा भरा बनाने के विषयनिष्ठ से पौधरोपण के प्रोग्राम  योजना किया गया है। प्रचार प्रसार प्रभारी नवीन संचेती ने बताया पौधरोपण कार्यक्रम के लिए संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा अपर कलेक्टर बेमेतरा अनिल वाजपेयी सपत्नि​क शामिल होंगे। अध्यक्ष कांति पारख ने सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने घोषणा की है।

Spread the love

Leave a Reply