बेतिया पुलिस ने 06 किलोग्राम चरस तथा 12 लीटर देशी शराब बरामद किया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर बेतिया पुलिस अंतर्गत शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए विशेष अभियान संचालित है। उपर्युक्त अभियान के क्रम में 19 अक्टूबर 2024 को लगभग 11:00 बजे पुलिस अनुमण्डल नरकटियागंज के मटियरिया थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध छापामारी में 06 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस) तथा 12 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद कियाl इस सम्बंध में मटियरिया थाना काण्ड संख्या 124/24 दिनांक 19 अक्टूबर 2024 अंकित किया है। जिसमें विरूद्ध राम चौधरी एवं राज कुमार मुखिया हरदी बेलहवा को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि अंकित कांड के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही हैl बेतिया पुलिस की छापामारी दल में अंकित कुमार दास थानाध्यक्ष मटियारिया, सअनि इन्द्रदेव यादव, पी.टी.सी. मनीष कुमार मटियारिया थाना एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।