Mon. Jan 13th, 2025

तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आर्य नगर के प्रयोगशाला लैब में चोरी करने वाले को पुलिस ने पकडा। मोहन नगर थाना पुलिस नें मुखबिर के सूचना पर प्रकाश दास मानिकपुरी राजकुमार, उर्फ राधे साहू सहित चार अन्य के पास से लैब सें चोरी हुए समान जब्त किए इसमें सिलिगं पंका पीतल के ड्राम किचन के बर्तन आदि शामिल थें। पूछताछ में आरोपी न तुलाराम स्कूल से चोरी करना स्वीकार किया और भी आरोपी से पूछताछ जारी है।

Spread the love

Leave a Reply