तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आर्य नगर के प्रयोगशाला लैब में चोरी करने वाले को पुलिस ने पकडा। मोहन नगर थाना पुलिस नें मुखबिर के सूचना पर प्रकाश दास मानिकपुरी राजकुमार, उर्फ राधे साहू सहित चार अन्य के पास से लैब सें चोरी हुए समान जब्त किए इसमें सिलिगं पंका पीतल के ड्राम किचन के बर्तन आदि शामिल थें। पूछताछ में आरोपी न तुलाराम स्कूल से चोरी करना स्वीकार किया और भी आरोपी से पूछताछ जारी है।