Thu. Dec 12th, 2024

चंद्रा मौर्या चौक पर बुधवार को शाम के समय टैकर चलानेवाला ने असावधानी  सें 2 लोगो के जान पर बन पाई। टैंकर को पीछे करते समय सबसे पहले पल्सर को अपने चपेट मे लिया और पल्सर चलाने वाला पीछे  करते देखा तो कुद गया इससे पल्सर टैकर के

नीचे आ गया लेकिन पल्सर चलाने वाला मोहसिन के जान बच गया। इस बीच में पल्सर गाडी के दोनो पहिए के बीच में फंस गए इतना ही नही उसके ठीक पीछे स्कूटी पर बैठी सेक्टर 2 सें अपने घर रामनगर लौट रही करीब 60 साल रामप्यारी को टैंकर नें चपेट में ले लिया।

Spread the love

Leave a Reply