मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दीक्षांत समारोह प्रत्येक विद्यार्थी का हक होता है। इस समारोह को प्रत्येक विद्यार्थी संपूर्ण जीवन भर याद रखता है। छत्तीसगढ़ शासन नें दुर्ग जिले में 6 नए महाविद्यालय आरंभ किए है। अगले सत्र में नगपुरा में नया महाविद्यालय खोलने का घोषणा हो चुके है।
अंचल के प्रसिद्ध साहित्यकार एंव प्राध्यापक स्व. डाँ नरेंद्र देव वर्मा के नाम शोधपीठ के स्थापना 1 जुलाई को किया जाएगा। विवि के नए भवन के पास आँडिटोरियम बनाया जाएगा। विवि के नए भवन निर्माण जल्दी पुरा होगा।