धमधा ब्लॉक के अंतर्गत नंदिनी से कोड़िया पोटिया रास्ता बेहद पुराना हो गया है। इस वजह से हर रोज सड़क पर दुर्घटना, हादसा, की आशंका बनी रहती है। निरंतर रूप से लगातार स्थानीय लोकल जनप्रतिनिधियों और रहने वले वासियों द्वारा बीते लगभग 2 साल से प्रशासन से इस सड़क को नया बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। जबकि हर दिन यहां हजारों गाड़ी मोटर के गमनागमन आवाजाही रहती है।
सड़क तरह तरह जगह- से कट गई है, जिस वजह से बड़े गाड़ी को साइड देते वक्त छोटे गाड़ी चालक संभल नहीं पाते और गिरकर चोट का सामना करना पड़ रहे है । हाल में ही इस सड़क पर एक युवक की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने बताया कि उन्होंने फोन के माध्यम से दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से बात कर सड़क की समस्या से अवगत कराया है।