नागरिक अधिकार संघर्ष समिति, बेतिया नगर निगम के विरुद्ध आंदोलन : रवींद्र

बेतिया। नागरिक अधिकार संघर्ष समिति नगर निगम के मनमाने टैक्स बढ़ोतरी के विरुद्ध आंदोलन करेगी। उपर्युक्त आंदोलन में आम नागरिक भाग लेंगे। इस संबंध में नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के संयोजक रवींद्र सिंह बौद्ध शनिवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि जब नगर निगम की सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में नदारद रही तो उस समय से भी नगर निगम का टैक्स वृद्धि दर अनुसार लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है, ना सिर्फ टैक्स उसमें ब्याज का ब्याज जोड़कर कई प्रकार के टैक्स लिया जा रहा है, जबकि देखा जाए तो नगर निगम से जो सुविधाएं आम नागरिकों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। टैक्स लिया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता जिन्हें जबरदस्ती नगर निगम में शामिल किया गया है। इस टेक्स से त्रस्त हो जाएंगे तथा नौबत यहां तक आ जाएगी कि अपनी जमीन जायदाद को बेचकर सिर्फ टैक्स दिया जाएगा। यदि इसमें सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले बेतिया नगर निगम की जनता आंदोलन करने पर विवश होगी। जिसकी सारी जवाबदेही नगर निगम का होगा। अभी देखा जाए तो ना सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है ना ही नाली की व्यवस्था है और ना ही शुद्ध पानी नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। किंतु टैक्स में बिना किसी रियायत के आम लोगों से वसूला जा रहा है, जो सरासर गलत है। श्री सिंह ने आगे कहा कि अभी जनता के टैक्स का मनमाने ढंग से योजनाएं पास कर काम कराया जा रहा है, जो सुविधा आम नागरिकों को चाहिए उस पर काम ना के बराबर हो रहा है। बेतिया नगर निगम के लोगों को वातावरण में धूल भरी हवाएं, नालियों की दुर्गंध, उसमें पैदा हो रहे मच्छरों एवं अन्य बीमारियों से दूषित वातावरण मिल रहा है। यदि सड़क पर चला जाए तू तो वहां धूल धुसरित हवाएं लोगों के नाक के माध्यम से उनके फेफड़ों में प्रवेश कर बीमारियों को निमंत्रित कर रहा है। एक तरफ जहां ऊपरी चढ़ावा देकर बिना नक्शा पास कराए मनमाने ढंग से मकान बनाए जा रहे हैं तो वहीं कई जगह नालों पर एवं नगर निगम के जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इसका नजारा डोलबाग, आईटीआई, हजारी, पक्की फुलवारी, नौरंगाबाग, दुर्गा बाग रोड में देखा जा सकता है। जहां पर बड़ी -बड़ी बिल्डिंग बेरोकटोक के बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे हैं। जिन पर शहर के कई सफेदपोश एवं दबंगों का कब्जा है ।इधर नगर निगम ध्यान ना दे कर आम गरीब लोगों पर टैक्स लादकर शोषण कर रही है ।इस अन्याय के खिलाफ नागरिक अधिकार संघर्ष समिति आंदोलन करेगा ।इस अवसर पर समाजसेवी संजय कुमार, महतो कई अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 168