भारत और आँस्टिेलिया के बीच दिल्ली में चल रहा बाँर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला किसी रोलर कोस्टर की तरह आगें बढ़ रहा है। उतार चढ़ाव से भरे इस मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत की पहली पारी 262 रनो पर सिमट गई।
अपनी पहली पारी में 263 रन बनाने वाली मेहमान टीम को एक रन की मामूली बढ़त मिली जिसके बाद दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 61/1 स्कोर बनाकर टीम ने अपनी कुल बढ़त 62 रन की कर ली। तेज शुरुआत के बाद स्टंप्स के समय ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर थें।