सेक्टर एक क्रिकेट मैदान में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के मैच खेले जा रहे है। इस कडी में शुक्रवार को एनआईटी राउरकेला और आईआईएम के बीच तथा आईआईएम और वीआरसीई के बीच मैच खेला गया। एनआईटी राउरकेला ने आईएमए को 84 रनो से और आईआईएम ने वीआरसीई को 9 विकेट से पराजित किया। पहले मैच में एनआईटी राउरकेला ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इसमें गंभीर सिंह नें 62 रन नाबाद की पारी खेली। जीत के लिए मिले 149 रन के लक्ष्य के जवाब में आईएमए की टीम 4 विकेट पर मात्र 64 रन ही बना सकी। इस तरह एनआईटी ने यह मैच 84 रन से जीत लिया। गंभीर सिंह को मैन आफँ दी मैच का इनाम दिया गया। उन्हें ओए महासचिव परविंदर सिंह ने ट्राँफी प्रदान की