Sat. Jul 27th, 2024

भिलाई:- कलिंगा संघम् भिलाई नगर द्वारा उगादि मिलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारे पूर्वज इस छत्तीसगढ़ की धरा में रोजगार के लिए आए और इसी मिटटी में बस गए। छत्तीसगढ़ की सौम्यता और शांति रास आ गयी। यहां रहते हुए अपने पुरानी संस्कृति को जीवित रखे हुए।

एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू नें विधायक से सामाजिक भवन के लिए राशि स्वीकृत करने आग्रह किया। इस पर विधायक यादव जी नें अपनी निधि से 12 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। समाज के अध्यक्ष लिंगेश्वर राव ने बताया कि हमारे पूर्वजो नें सन् 1975 में समाज की स्थापना की तब सें अब तक पीढ़ी समाज का कार्य निरंतर चल रहा है। संचालन एस सोमेश्वर राव व ए त्रिनाथ राव ने किया। कार्यक्रम में पी. रामा राव सहित अन्य उपस्थित थें ।

Spread the love

Leave a Reply