दुर्ग। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा सर्किट हाऊस दुर्ग में समारोह का आलेख बीते मंगलवार को किया गया। इसमे अंतरराष्ट्रीय इंतिज़ाम प्रकाश आर अर्जुनवार ने कहा कि वर्तमान समय देश दुनिया में हथियानेवाला की दुर्लक्ष निकम्मापन राजनीतिक लोभ लालच के चलते आर्थिक असमानता के कारण गरीबी अमीरी की खाई बढ़ती जा रही है।
ऐसे में महात्मा गांधी के विचार कार्य व दर्शन की प्रासंगिकता की महत्व आवश्यकता हो गई है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक गिरधर मढ़रिया नरेन्द्र राठौर राज्य इकाई संयोजक मनोज ठाकुर अध्यक्ष दिनेश पटेल सहित अन्य उपस्थित थे। सम्मेलन में राजेंद्र रजक संतोष साहू और कमल को जिला महिला प्रकोष्ठ संयोजक बनाया गया।