पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिलाने के नाम नर पुलगांव थाना स्थान में 6 लाख रुपए धोखा दिया गया। धमतरी निवासी दीपक कुमार साहू नें ग्राम कोनारी में शुभम नाम सें पेट्रोल पंप संचालित कर रहे साहिल अग्रवाल महावीर अग्रवाल और नितिन वर्मा पर धोखा देने के आरोप लगा है। पुलिस नें धारा 420, 469 के तहत केस दर्ज किया है।