Sat. Jul 27th, 2024

cm बघेल ने दुर्ग में भेंट-मिलना के दौरान cmबघेल ने कहा कि मुझे राजस्व की चिंता नहीं है। आप लोगों के  चिंता सबसे  ज्यादा है। लोग यहां पर कसम खाओ  कि वह शराब छोड़ देंगे। गुड़ाखू नहीं करेंगे। मैं एक आदेश पर शराबबंदी कर देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरी जनता पहले हैं। उनकी जीवन  की कीमत मेरे लिए ज्यादा है।

उन्होंने कहा, लाकडाउन में शराब नहीं मिलने पर रायपुर में सैनिटाइजर का सेवन से तीन लोगों को मौत हो गई थी  बिलासपुर में भी एक दवा का सेवन से लोगों के  मौत हुआ  था   उन्होंने कहा, जनता के जीवन  से बढ़कर कोई चीज नहीं है, लेकिन लोग भरोसा दिलाएं कि शराब सेवन नहीं करेंगे  मुख्यमंत्री ने कहा, शराब ही नहीं पूरा  नशाबंदी की बात होनी चाहिए  उन्होंने कहा की  लाकडाउन में शराब ही नहीं लोगों ने गुड़ाखू भी ऊंची कीमत पर खरीद कर उसका सेवन किया  नशाबंदी के लिए सामाज जागृत  की जरूरत है l

Spread the love

Leave a Reply