टाउनशिप के हाउस लीज धारक लाइसंेस धारी और दुकानों का संपति कर अप्रैल के बिल के साथ भुगतान करना होगा। प्रबंधन वित वर्ष 2020-21 के संपत्ति कर की राशि इस महीने के बिल के साथ जोड़ कर भेज रहा है। इसके पूर्व के वित वर्ष के संपत्ति टैक्स का भुगतान उपभोक्ता पहले ही कर चुके है।
लेकिन इन 2 वर्षो के टैक्स का भुगतान इसलिए नही किया जा सकता था, क्योकि बीएसपी प्रबंधन नें प्राँपटी टैक्स का भुगतान नगर निगम मे करने कहा था। लेकिन नगर निगम में टाउनशिप के प्राँपर्टी टैक्स के भुगतान को लेकर हेड नही होने की वजह सें उपभोक्ता भुगतान नही कर पा रहे थें।