नौतन दियारा क्षेत्र में छुपे रहे तीन आरोपी, चुनावी रंजिश में पीट पीट कर पूर्व उप मुखिया की हत्या को दिया अंज़ाम
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बेतिया एसपी डी.अमरकेश के निर्देश पर पूर्व उप मुखिया गणेश पटेल की हत्या के 24 घण्टे में हत्या के तीन आरोपी को बेतिया पुलिस ने नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर दियारा से गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सनसरैया पंचायत का पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल एवं दो अन्य बताये गए हैं। इस बाबत एसपी डी.अमरकेश ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जिस समय गणेश पटेल उप मुखिया रहा, उसी समय अंबेडकर पटेल उस पंचायत का मुखिया हुआ करता था। उसी समय दोनो के बीच विवाद हुआ, जो नगर निगम चुनाव तक जारी रहा। नगर निगम चुनाव में अंबेडकर पटेल के चचेरे भाई के विरुद्ध गणेश पटेल चुनाव लड़ गया। जिसको लेकर रविवार को दोनो में विवाद हुआ। जिसमें अंबेडकर पटेल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गणेश पटेल की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई। एसपी डी.अमरकेश के अनुसार पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी एक हत्याकांड में आरोपी रहा है।
Post Views: 125