भिलाई -ः ओजस महिला समिति द्वारा लगातार 8 साल से गर्मी के समय रास्ता चलने वाले को राहत देने के लिए प्याऊ की शुरुआत की गई। उन्हें घडे का शीतल पानी पिलाने रिसाली के डीपीएस चैक पर प्याऊ लगाया गया हैं बृहस्पतिवार को इसका उद्घाटन भाजापा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक और समाजसेवी रजनी बघेल ने किया योग लंगर के योग गुरु अशोक माहेश्वरी व उनकी टीम ने प्याऊ पर पानी पिलाने वाले एक माह का वेतन दिया। समिति अध्यक्ष ललिता सिंह नें बताया कि संस्था बीते 7 साल से यह सेवा कर रही है।
हिंद नगर में भी इसी सप्ताह प्याऊ शुरु किया जाएगा। इस अवसर पर शैलंद्र शेड़े उपासना साहू अनिमा सिंह संरक्षक दुर्गा अधिकारी अल्का शर्मा नीलिमा भगत, संजु शुक्ला आदि उपस्थित रही है।