Sat. Jul 27th, 2024

रेलवे  टिकट की अवैध दलाली के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत आरपीएफ की टीम ने लोक सेवा केंद्र पाटन में कार्रवाई की है । वहां आरोपी के पास से कुल लगभग  89 ई टिकट खोज निकाली गई । इसकी मूल्य दाम लगभग  1.29 लाख रु से अधिक आंकी गई। है। आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम  की धारा 143 और 179 के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपी 2  प्राइवेट आईडी से भी टिकट बना रहा था। लगातार आ रही शिकायत को देखते हुए आरपीएफ की टीम नें ईशु कंप्यूटर और लोक सेवा केंद्र पाटन में दबिश घेराव दी। वहां दो प्राइवेट आईडी के टिकट बनाते हुए सोरम गाव में निवास संजय कुमार को पकडा गया। उसके पास से 89 ई टिकट बरामद बाहर आया हुआ है । इसमें अधिकतर टिकट उसी समय  और सामान्य थे। इसमें  दो टिकट भविष्य में होने वाली यात्रा का था और शेष टिकट से पहले यात्रा हो चुका थी होने वाली यात्रा के दो टिकट की मूल्य दाम  3665.70 रु और हो चुकी यात्रा के टिकट की मूल्य दाम  1,25,660.25 रु है।

Spread the love

Leave a Reply