जिला का 84 गरम बाजारों में अस्वास्थ्यकर चेकअप के लिए सूचीपत्र बनाए गए हैं, लेकिन मैदान पर हर जगह टीम नहीं पहुंच रही। इतवार को धमधा ब्लाक की पुरदा गरम बजार में दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास से शाम 4 बजे तक हेल्थ मोबाइल टीम नहीं पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम तब तक गरम बाजार में नहीं पहुंची थी। पुरदा की सरपंच पूनम पटेल ने बताया कि शाम लगभग 4.30 बजे टीम का कोई सदस्य कैंप के लिए नहीं पहुंचा है।
CHC बोरी के प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार के अनुसार दूसरा जगह व्यस्तता होने के कारण ही लगभग तीन घंटा देर से टीम भेजा । और जबकि यहां के राज किराना दुकान एवं जनरल स्टोर तथा पवन प्रिंटर्स के संचालक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के टी गरम बाजार में शाम 4 बजे के आसपास ही टीम पहुंचती है। इधर समोदा मामले में 5 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही रायपुर से टीम जांच के लिए ग्राम मे भी पहुंची।