Tue. Apr 22nd, 2025

सेक्टर 9 अस्पताल के सामने हनुमंत वानर संबंधी सेवा समिति ने भगवान हनुमान का जन्मोत्सव धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया। इस अवसर पर हिरवानी म्युजिकल ग्रुप ने भजन प्रस्तुत किए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।

इससे पहले दोपहर को भंडारा कराया गया समिति द्वारा पहली बार हनुमान जी की प्रतिमा विराजित की। जन्मोत्सव के बाद शुक्रवार सबेरे शिवनाथ नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया समिति अध्यक्ष बी सुग्रीव तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्ना केशवलु बी पापाराव हरविंदर सिंह खुराना पवन केसवानी आदि उपस्थित थे। संकट मोचन हनुमान तिरगा में पूजा अर्चना के बाद भंडारा कराया गया। सोनू देशमुख राहुल बेलचंद ओकार बेलचंदन सहित अन्य उपस्थित थें।

Spread the love

Leave a Reply