Thu. Mar 28th, 2024

नरकटियागंज: पश्चिम चम्पारण जिला के नगर परिषद नरकटियागंज कार्यालय सभागार में जाति आधारित गणना की सफलता को लेकर, मास्टर ट्रेनरों ने प्रयवेक्षको व प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया। जिसका शुभारंभ नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उपसभापति, निर्वाचित पार्षद और ट्रेनर ने किया। कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि जाति आधारित गणना कराना सरकार का निदेेश हैं, उस का पहला चरण गृह गणना सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जा चुका है। प्रबुद्धजनों का कहना है कि सरकार की मंशा है कि जिसकी जितनी आबादी हो, उके अनुसार नीति निर्धारित किया जा सके। उपर्युक्त जाति आधारित गणना को सफल बनाने में आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। घर पहुंचे प्रगणक और पर्यवेक्षक को सहयोग कर पूछे प्रश्न का उत्तर दें। गणना शीट पर हस्ताक्षर भी करें। आपका सहयोग शासन और प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यवेक्षक को ट्रेनिंग दी जा रही है। जाति आधारित गणना को सफल कैसे बनाएं इस संबंध में जानकारी दी गई। मोबाइल एप लोड कराने को कार्यपालक सहायक तैनात किए गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान एम. आमीर सुहैल, रितेश कुमार, जय प्रकाश चौरसिया, प्रदीप कुमार व अन्य दृष्टिगत हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply