Sat. Jul 27th, 2024

बैट्री चालित तीन पहिया साईकिल पाकर प्रसन्न दिखे दिव्यांगजन

बेतिया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सम्बल) के तहत 28 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण प्रखण्ड परिसर गौनाहा में स्थित बुनियाद केन्द्र में किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में गौनाहा प्रखण्ड के 02, मैनाटाड़ के 3, सिकटा के 5 नरकटियागंज के 7 एवं लौरिया के 11 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बैट्री चालित तीन पहिया साइकिल प्राप्त कर सभी दिव्यांगजन काफी प्रसन्न दिखे। सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बेतिया ने बताया कि योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजनों ने बिहार सरकार की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया, जिसका सत्यापन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय स्क्रीनिंग समिति ने किया। समिति ने नरकटियागंज अनुमंडल में स्थित पांचो प्रखंडों के 35 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गई। वर्तमान में उपलब्ध 28 बैट्री चालित ट्राई साइकिल को प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर वितरित किया गया है। शेष लाभुको को बैट्री चालित ट्राई साइकिल आते ही उपलब्ध करा दी जाएगी। उपर्युक्त वितरण कार्यक्रम में प्रखण्ड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया एव अन्य जन प्रतिनिधिओ के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेतिया उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply