बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में आगामी 11 फरवरी 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसकी सफलता को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार धीरेंद्र राजाजी ने जिला जज विजय आनंद तिवारी के निर्देश पर जिला के विभिन्न सरकारी विभाग के पदाधिकारी एवं बैंक पदाधिकारियों के नेशनल लोक अदालत में सुलह कराने को प्रेरित करने को कहा गया है। इस अवसर पर एडीजे जावेद आलम, विवेकानंद प्रसाद व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं बैंक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
