बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के खिलाड़ियों ने एकबार फिर उपलब्धि के लिए कमर कस लिया है। आर.डी.एस काॅलेज मुजफ्फरपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में टी.पी.वर्मा महाविद्यालय के तीन खिलाड़ी अभिषेक कुमार, शिवम कुमार एवं सीमा कुमारी का चयन किया गया है। अंतर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता 18 जनवरी 2023 से मुजफ्फरपुर में होगी। उपर्युक्त जानकारी टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा ने दी। प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय के हवाले से खबर है कि महाविद्यालय खेल की उपलब्धियों के लिए विख्यात रहा है। इसमें खेल निदेशक सुनील वर्मा का कठिन परिश्रम और लगन है जो दिन रात खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने में लगे रहते हैं। निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि 18 जनवरी 2023 को मुजफ्फरपुर में चयनित खिलाड़ी रीवा विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सुनील वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीनो खिलाड़ी काफी उत्साहित व जीत के प्रति आश्वस्त हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय, डाॅ. दुर्बादल भट्टाचार्य , डॉ. चंद्रभूषण बैठा , डॉ. दीपक कुमार , डाॅ दशरथ राम , डॉ विकास मंडल , डाॅ मंदीप राय , भूषण तिवारी , मनोज दूबे , राजेश्वर पाठक , सुजीत कुमार वर्मा , प्रो. अतुल कुमार , अखिल स्नेह श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।