Sat. Jul 27th, 2024

पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन 11 जनवरी 2023 को किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप-महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र बेतिया प्रणव कुमार प्रवीण (भापुसे) और पुलिस अधीक्षक, बेतिया पश्चिम चम्पारण उपेन्द्र नाथ वर्मा (भापुसे) ने की। जिसमें सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर / नरकटियागंज, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी शामिल हुए। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा और तेजी लाने, सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने को निदेशित किया गया एवं रात्री गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने को निर्देशित किया गया तथा रात्री गश्ती में और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत् वाहन जॉच अभियान संचालित करने का निदेश दिया गया।

जिला में वाहन चोरी के मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया गया। जिला के सभी थानाध्यक्षों / ओपी अध्यक्षों को शराब तस्करों की गिरफ्तारी को अभियान को तेज करने, सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग, माननीय प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन एवं जनशिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदन को त्वरित गति से जॉच करने का निर्देश दिया गया। जिला में विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधियों जिनका वारंट निर्गत है उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान संचालन का सख्त निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों को यह भी आदेश दिया गया कि सम्बंधित थाना क्षेत्रों के आमजनों के साथ समन्वय बनाकर काम करें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply