Sat. Jul 27th, 2024

निगम की पहली बैठक में उपर्युक्त गंभीर मुद्दा पर चर्चा :  रमण गुप्ता

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर निगम के वार्ड 5 स्थित पक्की फुलवारी, एमजेके कॉलेज समेत लगभग 6 वार्ड की वर्षों से अवरुद्ध जलनिकासी, विगत दिनों उसी क्षेत्र के एक सज्जन के निजी जमीन से होती रही, अब उपर्युक्त जल निकासी वाली भूमि पर निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसके कारण  जलनिकासी अवरुद्ध हो गई। ऐसे में लगभग 500 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए। जिसकी शिकायत पर सोमवार से नगर निगम के कई पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। मेयर गरिमादेवी सिकारिया और डिप्टी मेयर प्रतिनिधि रमण गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने भू- स्वामी से वार्ता कर वैकल्पिक व्यवस्था अंतर्गत कच्ची नाली का निर्माण कराया गया। इस क्रम में उप महापौर गायत्री देवी के प्रतिनिधि रमण गुप्ता ने आश्वासन दिया कि आगामी शपथग्रहण उपरांत निगम की पहली बैठक में इस समस्या का स्थायी समाधान व पक्का नाला निर्माण के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। जिससे 500 से अधिक परिवार के चहुँमुखी विकास के लिए वार्ड पार्षद से मिलकर पूरे वार्ड को सजाने व संवारने का कार्य करेंगे ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply