Mon. May 29th, 2023

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत पिपरिया और पिपरा मार्ग में दोन नहर और पंडई में गिर गई। कार गिरने से दो व्यक्ति की मौत की खबर है। अन्य लापता बताए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कार नरकटियागंज की है। घटना गुरुवार के सुबह की बताई जा रही है, घने कोहरे के कारण टर्निंग प्वाइंट पर कार नहर में गिर गई, जहां पंडई नदी बहती है, ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply