Sat. Apr 20th, 2024

बुधवार को दिल्ली-मे N C R में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुए है। बुधवार को देर रात से दिल्ली-N C R के कई इलाका में बूदाबादी का दौर-दौरा है। इसके चलते बीते पिछले दिनों के मुकाबले में अधिकतम न्यूनतम तापमान ज्यादा रहा। हालांकि सुबह के समय घने कोहरा होने के कारण मे लोगों को परेशान किया है । घने कोहरा के कारण सुबह लगभग 9 बजे तक हिसार, अंबाला, व भवानी में 18 मीटर तक रहा । पालम में 30 मीटर, सफदरजंग व आयानगर में दृश्यता 150 मीटर तक दर्ज किया गया ।

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आया नगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2, रिज में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जनवरी की पहले सप्ताह के अंत से ही दिल्ली-एनसीआर शीत लहर से जूझ रहा था। इस दौरान एक दिन न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री तक पहुंच गया था। एनसीआर के इलाकों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 5.8, नोएडा में 8.1, गाजियाबाद में 7.4, फरीदाबाद में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

Spread the love

Leave a Reply