Mon. Dec 2nd, 2024

कश्मीर फाइल्स मूवी पर एक युवक को कमेंट करना भारी पड़ गया। आक्रोशित लोगो ने उसे मंदिर मे बुलाया और नाक रगड़वा कर माफी भी मगवाई। युवक की शिकायता पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का है। युवक राजेश प्राइवेट बैंक मे सीनियर सेल्स मैनेजर है। चार दिन पहले उसने द कश्मीर फाइल्स मूवी पर फेसबुक के जरिए कमेंट किया था। उसने लिखा था कि फिल्म मे कश्मीरी पंड़ितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि अत्याचार और भी जातियो पर हुआ है। पाली के जितेंन्द्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुआ है। फिल्म पर कमेंट के बाद मामला बढ़ गया तो उसे स्थानीय लोगों ने तलब किया था। मै आवेश मे आ गया थाः राजेश ने बताया कि मैंनें लिखा था कि जय भीम मूवी को टैक्स फ्री क्यों नही किया गया। इस पर जय श्रीराम और जय कृष्ण के कमेटंस आए। राजेश ने बताया कि यह देखकर वह आदेश मे आ गया था।

Spread the love

Leave a Reply