Sun. Nov 3rd, 2024

बीएसपी के सेक्टर 9 अस्पताल में एक बार फिर प्रमुख दवाइयों का स्टाक खत्म हो गया है। अस्पताल में हार्ट, किडनी, बीपी जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं उपलब्ध नहीं है। लिहाजा मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है। उस पर रीइंबर्समेंट की प्रक्रिया ऐसी कि कर्मियों को भुगतान के लिए पर्सनल विभाग से अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बीएसपी कर्मिकों और उनके परिजन के इलाज की सुविधा और दवाएं सेक्टर 9 अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्था से सुविधाओं की बजाए समस्याएं बढ़ती जा रही है। वर्तमान में अस्पताल में कई प्रमुख बीमारियों की दवाइयों का स्टाक खत्म हो गया है। हार्ट, बीपी, डायबिटीज , जैसी प्रमुख बीमारियों की दवाएं नहीं है। यह स्थिति 10-15 दिनों से बनी हुई है। लिहाजा मरीज कर्मियों को ये दवाएं निजी दुकानों से खरीदनी पड़ रही है। ऐसा नहीं कि यह स्थिति पहली बार निर्मित हुई हो, इसके पहले भी दूसरी बीमारियों की दवाओं का स्टाक खत्म हो गया था। प्रबंधन के मुताबिक जल्द ही दवाओं का इंतजाम किया जाना है। इसे लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इधर मरीजों को परेशानी हो रही है। वे चक्कर काट रहे हैं।

वर्तमान में इन दवाओं का स्टाक खत्म, इसे भी जानिए
दवा – बीमारी
निकोरंडिल 5 एमजी – चेस्ट पेन
सिडमस 50 एमजी – हार्ट की गति
डेपग्लिपाजोसिन – किडनी
एल्प्राजोलम – नींद के लिए
टेबलेट विटामिन सी

Spread the love

Leave a Reply