
भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा दिए गए बयान की भाजपा ने घोर निंदा की है। उन्हें बयान देने के बजाय बचे हुए कार्यकाल में कुछ काम करने की सलाह दी है। भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज को लबरा बताया। उन्होंने कहा कि ताम्रध्वज साहू जब सांसद थे। तब नवागढ़ विधानसभा के बघुली, नवरंगपुर सड़क का पैदल निरीक्षण किए थे। सत्ता में आते ही सब कुछ भूल गए। सरोज पांडेय ने 15 दिन पहले अकलतरा के खराब सड़क के गड्ढे वाला वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों का मामला रायपुर सहित दिल्ली में पहुंचा था। इसके बाद लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी मंत्री राज्यसभा सांसद के निशाने में आ गईं हैं। मुख्यमंत्री व कई नेताओं ने खराब सड़क के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इधर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी दो दिन पहले विवादित बयान दिया था। भाजपा ने इसे महिला अपमान से जोड़ते हुए गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग कर डाली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी ताम्रध्वज के बयान की निंदा कर कहा कि विपक्ष विकास की बात कर रहा है और गृहमंत्री कौन कैसा दिख रहा है, उस पर बोल रहे हैं। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।