Fri. Apr 19th, 2024

पीलीभीत। पिकअप चालक गेंदनलाल ने कस्बे में स्थित ब्लॉक चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुंह मांगी रिश्वत नहीं दी। इस बात से खफा पुलिस कर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। जबकि होमगार्ड को थाने की ड्यूटी से हटा दिया गया है। थाना गजरौला के गांव भूड़ा सरैंदा निवासी गेंदनलाल ने बताया कि वह पिकअप चलाता है। अक्सर वह बरखेड़ा के ब्लॉक चौराहे से गुजरता है। शनिवार रात एक बजे वह गांव बढ़ेपुरा से भूसा भरकर बरखेड़ा होते हुए बरेली जा रहा था। बरखेड़ा से गुजरते समय ब्लॉक तिराहे पर रात के करीब दो बजे सिपाही आरिफ ने गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रोकने पर उसने एक हजार रुपये की मांग की। गेंदनलाल ने पहले की तरह 50 रुपये दिए। तब पुलिस कर्मी एक हजार के बजाय 500 रुपये मांगने लगा। उसने 100 रुपये दिए। आरिफ और उसके साथ होमगार्ड रघुनंदन इस पर राजी नहीं हुए। आगे आकर नवाबगंज रोड पर दोनों ने उसे घेर लिया और डंडों से जमकर पिटाई की। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हेल्पर मेघनाथ ने बचाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। इसके बाद पुलिस कर्मी उसे थाने ले गए। सीएचसी ले जाकर दवा दिलाई और जाने को कहा। धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जेल भेज देंगे मगर गेंदनलाल थाने से नहीं गया। एसओ के संज्ञान में मामला आने के बाद सुबह गेंदनलाल कोक सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की रिपोर्ट एसओ उदयवीर सिंह ने एसपी को भेज दी। एसपी ने में सिपाही आरिफ को निलंबित कर दिया। जबकि होमगार्ड रघुनंदन को थाने की ड्यूटी से हटा दिया है।
‘मामला संज्ञान में आने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जबकि होमगार्ड को थाने की ड्यूटी से हटाकर उसकी रिपोर्ट होमगार्ड कमांडेंट को कार्रवाई के लिए भिजवा दी गई है।’ – दिनेश कुमार पी.,  एसपी

Spread the love

Leave a Reply