Fri. Sep 20th, 2024

जिला मे 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चो को कोर्बीवेक्स वैक्सीन लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। बुधवार को 40 बच्चो को कोर्बीवेक्स वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को 84751 बच्चो को टीका लगाया जाना है। कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चो को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन केवल कोविड वैक्सीन से सेेन्टर मे ही लगाई जाएगी। उन बच्चों को जिनका जन्म 2008 या 2009 मे हुआ हो तथा 2010 मे जन्म बच्चे जिन्होने 12 वर्ष कर लिया है। उन्हे वैक्सीन लगाई जाएगी और सेकंड डोज उन्हे 28 दिन बाद लगाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply