Sun. Feb 16th, 2025

ग्राम पंचायत धौराभाठा शासकीय प्राथमिक शाला मे बस्ता विहीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमे राज्य के हर जिले के 20 उच्च प्राथमिक शालाओ मे पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के लिए पाटन से धौराभाठा के स्कूल का चयन किया गया योजना के तहत छात्रो को बडी पापड़, अचार मुरकु बनाना सिखाया गया। लोक नृत्य का प्रशिक्षण लोक मंजरी के सदस्य त्रिलोचन निषाद ने दिया। इस अवसर पर सरपंच मेहतरीन शिवहरे उपसरपंच राजेश्वरी चंद्राकर प्रधान पाठक प्रवीण वर्मा वन्दना। साइमन मनोज साहू संतोष चंद्रकार ड़ाँ सरिता साहू मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply