Sun. Mar 23rd, 2025

विश्वविद्यालय में 6 से 8 अगस्त तक बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका आयोजन बकरी पालन किसानो और उधिमियों की मांग पर किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर का तीसरा बैच होगा। इसमें कुलपति ड़ाँ आरआरबी सिंह का मार्गदर्शन और अधिष्ठाता डाँ शाक्य का निर्देशन है। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालको को छत्तीसगढ़ में बकरी पालन की संभावनाएं छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए उपयुक्त नस्ले उनका आवास एवं सामान्य प्रबंधन भोजन का प्रबधन बकरियो में आकस्मिक शल्य चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार बकरियां में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारिया उनका टीकाकरण रोकथाम छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार द्वारा बकरी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही महत्वपूण योजनाएं जैसे नेशनल लाइव स्टाँक मिशन एवं नाबार्ड पोषित योजनाएं आवेदन प्रकिया बैंक लोन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य में रिपा अंतर्गत बकरी पालन में सभावनाएं आदि के बारे में बताया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply