उतई नगर के गायत्री मंदिर से आगे मार्ग पर स्थित यात्री प्रतीक्षलय में अवैध कब्जा कर लिया गया है। प्रतीक्षालय में बीते 8 महीनो से कुछ मूर्तिया रख दी गई है। जिसके कारण यहां पर आँटो टैक्सी के इंतजार लोगो को बारिश और धूप में ही खड़ा होना पड रहा है। यह प्रतीक्षालय पूर्व में और भी बडा था लेकिन सडक निर्माण की जद में आने के कारण इसका आधा भाग ही भाग बचा है। वह भी यात्रियो के काम नही आ पा रहा है। नागरिको ने कब्जा हटाने की मांग की है।