Tue. Oct 22nd, 2024

रोहतास पुलिस के संझौली थाना पुलिस ने चिकित्सक पर डंडा बरसाया, आईएमए ने चिकित्सा व्यवस्था ठप्प करने की चेतावनी दी

एस एन श्याम / अनमोल कुमार की रपट

पटना। बिहार के रोहतास में पुलिस ने एक चिकित्सक की निर्मम पिटाई किया। जिसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की चेतावनी दी है। पुलिसिया जुल्म के शिकार चिकित्सक राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में चिकित्सरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के संझौली थाना के अंतर्गत शिवमंगल ट्रामा एवं मेटरनिटी सेंटर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार गौरव को संजौली पुलिस ने क्लीनिक में घुसकर और थाना पर लाकर बुरी तरह पिटाई किया। इतना ही नहीं डॉ गौरव के पिता डॉ अजय कुमार को संजौली थाना के सब इंस्पेक्टर शिवम कुमार एवं उनके सहयोगियों ने बुरी तरह पिटाई किया। आईएमए का आरोप है कि संजौली थाना की पुलिस ने चिकित्सक से राशि की मांग की। बुरी तरह से घायल डॉ पिता-पुत्र को चिकित्सार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए, उत्तम चिकित्सा के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ कुमार गौरव एवं उनके पिता की चिकित्सा की जा रही है।
इस घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने एक आपातकालीन बैठक किया। जिसमें संजौली थाना पुलिस की कार्रवाई निंदा करते हुए, अविलंब ब दोषी पर कार्रवाई कर, उन्हें गिरफ्तार करने और सेवा से बर्खास्त करने की मांग किया है। आईएमए कहा है कि यदि डॉ की पिटाई करने वाले एसआई पर कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार के चिकित्सा व्यवस्था को ठप्प भी किया जा सकता है। क्योंकि इस प्रकरण को लेकर संपूर्ण बिहार के चिकित्सक पुलिस के विरुद्ध आक्रोशित है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply