पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार पंचायत के एक गांव में झुन्ना सिंह की पत्नी नीतू देवी ने थाना में आवेदन देकर ससुर नागेंद्र सिंह और अपने देवर गुड्डू सिंह पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर नागेंद्र सिंह बीती रात बुरी नियत से उसके कमरे में घुस गये। हल्ला करने पर मारपीट करते हुए निकल गए, पुनः दूसरे दिन ससुर और देवर गालियां देते हुए मारने लगे। जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर कर गिर पड़ी। इस बीच दोनों घर में घुसकर उनके बक्सा तोड़कर उसमें रखा सोने और चांदी का आभूषण तथा नगद रुपये निकाल कर भाग खड़े हुए। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से जांच कर न्याय देने की गुहार लगाया है। थानाध्यक्ष मझौलिया अभय कुमार का कहना है मामला संज्ञान में आया है। पुलिस अनुसंधान कर रही है। इधर इस संदर्भ में आरोपियों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
Post Views: 161