शिरडी के साईं बाबा के भक्त पूरे देश में हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां दर्शन करने आते हैं, वो कभी भी खाली हाथ वापस नहीं जाते. साईं बाबा की पूजा- पाठ अर्चना हर जाति हर धर्म के लोग कर सकते हैं. इनका मूल मंत्र ‘सबके मालिक एक’ है . शिरडी में भक्तों की हर मुराद पूरे होते है. साई बाबा जो शिर्डी के पावन मे जो पाव रखेगा हर दुख पीरा दूर हो जाएगा बाबा सत्य के वचन है मेरे साई बाबा