Fri. Sep 20th, 2024

दुर्ग में पूर्व एल्डरमैन ड़ाँ प्रतीक उमरे ने स्कूल मे  शिक्षा हमें नैतिक समर्थन देती है विभाग के सचिव ड़ाँ एस भारतीदास से निजी स्कूलों में RTE के तहत ख़ाली सीटो परतुरन्त प्रवेश प्रकिया शुरु करने के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा विभाग के लापरवाह कार्यप्रणाली के वजह सें निजी स्कूलो में RTEके लगभग 1050  सीट खाली है।

यहां शिक्षा के अधिकार अधिनियमRTEके तहत निजी स्कूलो में पढनें वाले गरीब बालको  या वंचित वर्ग के अभिभावको के नौनिहालो के निःशुल्क पढ़ाई अधिकारियो के लापरवाही कार्यप्रणाली के भेट चढ़ रहे है। और बालको RTEके लाभ से रहित, न हो इसके लिए काम करने के बजाय अधिकारियो ने फिर सें उसी  को जारी कर दिया जो पिछले साल जारी किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply