बेतिया : चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया जयंत कांत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेतिया में आसन्न रामनवमी, वासंती नवरात्र एवं चैती छठ पर्व पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिगत एक बैठक किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि सह थानाध्यक्ष एवं सबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।पुलिस उप महानिरीक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र जयंत कांत ने छठ पर्व के निमित्त सभी पुलिस पदाधिकारियो को संवेदनशील स्थलो पर विशेष सर्तकता बरतने, विधि व्यवस्था संघारण, आसूचना संकलन, असामाजिक तत्वो पर निगरानी एवं उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को निर्देशित किया। उन्होंने पर्व के अवसर पर जिला में उपलब्ध बलों का आकलन कर आवश्यकतानुसार, उनका सदुपयोग करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया ।