Thu. Jun 8th, 2023
  1. बेतिया की महिला सिपाही खुशबू की मौत, खुशबू बेगूसराय की बताई गई है

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस में डायल 112 पर नियुक्त महिला सिपाही खुशबू कुमारी का शव उसके कक्ष में पंखा से लटका मिला। खुशबू की मौत हत्या है या आत्महत्य इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सिपाही संख्या 425, खुशबु कुमारी बेगूसराय जिला की निवासी रही। सूत्रों का कहना है कि समाचार भेजे जाने तक उसके कक्ष को नहीं खोला जा सका, बेतिया पुलिस वहां पहुंची और पड़ताल प्रारम्भ कर चुकी है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply