पाश्र्वनाथधाम रिसाली में पंचकल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 1008 पाश्र्वनाथ भगवान का मंगल अभिषेक के साथ भक्तों ने आचार्य विशुद्ध सागर महाराज की अमृत वचनों से शांतिधारा किया। इस अवसर पर इंद्र इंद्राणी बने भक्तों नें आदि कुमार भगवान के जन्म उत्सव पर भक्ति भाव के साथ पूजन करते हुए भक्ति नृत्य किया। जहां सौधर्म इंद्र बनेे अरविंद जैन ने अपने रानी सच्ची से हाथ जोडकर बालक को गोद देने के लिए भव्य नाट्य प्रस्तुति राज दंरबार में दी। बालक आदि कुमार के जन्मोत्सव पर इंद्राणी और अष्ट कुमारी बालिकाएं भक्तों के साथ खुशी से झूम उठे बाकलीवाला दुर्ग निवासी को मिला। सांसद विजय बघेल ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज को श्रीफल अर्पण कर नमन किया।