Sat. Jul 27th, 2024
नरकटियागंज: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज में  74 वां गणतंत्र दिवस परंपरागत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। अनुमंडल आवासीय कार्यालय से समारोह का शुभारंभ किया गया। आवासीय परिसर तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर, कृषि बाजार समिति में एसडीएम धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुनैना देवी, आईसीडीएस में सीडीपीओ सुहैल अहमद, आरपीएफ पोस्ट में पोस्ट कमांडर चंदन कुमार, जीआरपी में रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अवर निबंधन कार्यालय में सब रजिस्टार अमित कुमार, नगर परिषद कार्यालय में उपसभापति पूनम देवी,
शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर  मुनीर आलम, शहीद चौक पर अवध किशोर सिन्हा, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार, बीआरसी में बीइओ कृष्णा कुमारी, टीपी वर्मा कॉलेज में प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय, मातीसरा स्कूल, हाई स्कूल, रेलवे प्रवेशिका स्कूल में  विधायक रश्मि वर्मा, चीनी मिल में कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन, आदर्श विद्यालय में प्रधानाध्यापक गुलरेज असलम, लोटस स्कूल में निदेशक आशीष रत्न उर्फ़ गोलू, गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधान आचार्य वाणी कांत झा, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार, एचएस डीएवी में प्राचार्य प्रशांत गिरी, सेंट्रल स्कूल में निदेशक अफरोज अख्तर, डीपीएस में निदेशक दिवाकर सहाय, श्याम बाल विकास में राधे श्याम प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावे सोनारपट्टी चौक पर राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे, रोटरी क्लब व टाउन क्लब में अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, रेड क्रॉस में डॉ आफताब आलम ने झंडा फहराया।  व्यवहार न्यायालय में अवर न्यायाधीश नीरज कुमार त्यागी के ध्वजारोहण के समय रस्सी टूटने से ध्वज गिर गया, जिससे ध्वजारोहण में विलंब हुआ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply