बिहार में वर्ष 2016 से शराब बंदी लागू है अलबत्ता ग्रामीण क्षेत्र में वीडियो में एक व्यक्ति तमंचा लिए गीत सुन रहा है….. वीडियो में जो दिख रहा है नशे में लग रहा है। आखिर तमंचा कौन उपलब्ध करा रहा है …..!!! इसके लिए जिम्मेदार है कौन ? वीडियो में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत लौरिया थाना क्षेत्र के गोनौली का असरफ शाह नामक व्यक्ति बताया गया है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि अपनी बात नहीं करता है। अलबत्ता वायरल वीडियो काफी चर्चा में है।