पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के मंगूराहां वन क्षेत्र से रॉयल बंगाल टाइगर निकलकर ग्रामीण क्षेत्र में जा पहुंचा। फिलहाल रॉयल बंगाल टाइगर के खरकटवा सरेह में देखे जाने से आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगुराहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार पाठक के हवाले से कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है। उनके अनुसार वनकर्मियों को रॉयल बंगाल टाइगर के पद चिन्ह की टैगिंग के लिए भेजा गया। किंतु वन कर्मियों को रॉयल बंगाल टाइगर का पद चिन्ह कही भी नहीं दिखाई दिया। उधर अधिसंख्य ग्रामीणों का कहना है कि रॉयल बंगाल टाइगर गन्ना के खेत में छुपा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से पीपरा, मठ मंझरिया व खरकटवा के ग्रामीणों ने लोगों को सरेह में नहीं जन की परामर्श दी जा रही है। यदि सरेह में जा रहे हैं तो अकेले नहीं जाए। रेंजर के हवाले से बताया गया है कि वनकर्मियों को उपर्यक्त क्षेत्र में तैनात किया गया है। जिससे रॉयल बंगाल टाइगर को वन क्षेत्र की तरफ मोड़ा जा सके। रेंजर के भ्रामक बयान से ग्रामीण अधिक भयाक्रांत हैं, क्योंकि टाइगर का फुटमार्क नहीं मिल रहा है, तो उसे जंगल की ओर मोड़ने का प्रयास किस आधार पर किया जा रहा।