Thu. Dec 12th, 2024

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बैरिया प्रखंड स्थित पखनाहा के पिपरा घाट तथा बथना घाट पर मौनी अमावस्या पर शनिवार की सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाया। गंडक में स्नान करने के लिए दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं का प्रातः 4:00 बजे से डुबकी लगाने के लिए तांता लगा रहा। श्रद्धालु स्नान कर दान करते हैं।

उपस्थित आचार्य हरि ओम का कहना है कि मोनी अमावस्या के दिन श्रद्धालु स्नान कर दान करते हैं तथा अपने पितर को तर्पण भी करना चाहिए इससे मानसिक शांति मिलती है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply