प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें कहा हिमाचल जीता कांग्रेश कों जीत मिला है। उसमे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की योजनाओंका अहम रोल है। यहां की योजनाओ को कांग्रेस नें वहां घोषणापत्र में शामिल किया । वहां की जनता ने इस पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस को आशीर्वाद दिया और वहां पर हमारी जीत हुई
कांग्रेस फिलहाल हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है. विधानसभा चुनाव में एक हैरान करने वाली खुशी- तीसरा सालों में राज्य में अपनी पहला जीत दर्ज किया है. हालांकि गुजरात में पार्टी की हार, जहां वह 1990 से सत्ता से बाहर है, एक बड़े झटके के रूप में सामने आई है. लेकिन हिमाचल में जीत पार्टी के लिए काफी मायने रखती है, खासकर उस समय जब अगले नौ राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. उनमें से कम से कम चार में – कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ – पार्टी सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़ी है.