थियेटर संचालक व दो नर्तकियों पर एफआईआर

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक लौरिया मेला में नग्न नृत्य प्रदर्शन की गुप्त सूचना पर किया छापामारी। हमारे सूत्र बताते हैं कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने थियेटर शील कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि उपर्युक्त मामला में गिरफ्तारी भी हुई है। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज अनुमंडल के ऐतिहासिक लौरिया मेला ग्राउंड के फैंसी मेला में गुलाब विकास थियेटर मेला प्रेमियों के मनोरंजन के लिए है। परन्तु वहां मनोरंजन के नाम पर थियेटर संचालक अश्लीलता परोस रहा है। हमारे सूत्र बताते हैं कि देर रात्री थियेटर की नर्तकियां निर्वस्त्र नृत्य करती हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। आमजन का कहना है कि मेला में अश्लीलता परोसने से किशोर व युवा भ्रमित हो रहे हैं। थियेटर संचालक व दो नर्तकियों पर एफआईआर दर्ज, थियेटर संचालन पर लगी रोक।