
अमेरिका के हैंस नीमन ने 24 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. टूर्नामेंट के पहले दिन तीन जीत से शानदार शुरुआत करने वाले प्रज्ञानंद ने 23 अंक हासिल किए. उन्होंने पांच राउंड में जीत हासिल की, वहीं 8 राउंड ड्रॉ रहे जबकि दो राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सेना फ्रंसिस्को भारतीय गै्रंडमास्टर अर्जुन एरिगेंसी ने लगातार 3 हार के बाद शुक्रवार को यहां मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर फाइनल्स शंतरज टूर्नामेंट के साथ चैथा दौर में पहली जीत दर्ज की जबकि पिछला मुकाबले मे जीत का स्वाद चखने वाले उनके हम वनत आर प्रज्ञानानंदा को हार का सामना करना पड़ा। एरिगेंसी ने अजरबैजान के शाखरिया मामेदयारोव को 2 या 4 से हराया तो वही प्रज्ञानानंदा को अमेरिका के जीएम वेस्ली सो से 1या2 से हार का सामना करना पड़ा।